अपर पुलिस अधीक्षक ने किया कोतवाली का निरीक्षण
श्रीनगर। अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी जोधराम जाेशी ने कोतवाली कीर्तिनगर का वार्षिक निरीक्षण कर विभिन्न मामलों में सीज किए गए वाहनों के निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने मालगृह, शस्त्रागार व आर्म्स-अम्यूनेशन, आपदा प्रबंधन, आपदा न्यूनीकरण के उपकरणों, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला एवं शिशु सहायता पटल, थाना कार्यालय और अभिलेखों के रख रखाव, आय व्यय आदि का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा परिसर, भोजनालय, बैरक की स्वच्छता व्यवस्था पर संतोष जताया। साथ ही लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा व एसएसआई कुंवर राम आर्य आदि मौजूद थे।