सोमवार से नए अस्पताल में शुरू होगी ओपीडी:जनरल मेडिसिन के साथ ईएनटी और आंखों का किया जाएगा इलाज
धौलपुर में सोमवार से मेडिकल कॉलेज के साथ बने नए अस्पताल में ओपीडी शुरू हो जाएगी। जनरल ओपीडी शुरू होने के साथ ही नए अस्पताल में जनरल मेडिसिन के साथ ईएनटी और आंखों की समस्या से पीड़ित मरीजों का इलाज शुरू किया जाएगा। पीएमओ डॉक्टर समरवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि हाल ही में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी द्वारा नए अस्पताल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अस्पताल में मौजूद छोटी-छोटी कमियों को जल्द पूरा कर ओपीडी शुरू करने के निर्देश दिए थे। पीएमओ ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर युद्ध स्तर पर नए अस्पताल में मौजूद कमियों को पूरा कर लिया गया है। जिसके बाद सोमवार से नए अस्पताल में ओपीडी सुविधा शुरू होने जा रही है। जिसमें बुखार, उल्टी से पीड़ित मरीजों के साथ आंख, नाक, कान और गले के मरीजों की समस्या का भी प्राथमिक इलाज किया जाएगा।
पीएमओ ने बताया कि नए अस्पताल में ओपीडी शुरू करने के साथ ही पुराने अस्पताल में भी जनरल ओपीडी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ दिनों तक पुराने अस्पताल में ही मरीजों को भर्ती करने की सुविधा दी जा रही है। जिसके बाद जल्द ही नए अस्पताल में मरीजों को भर्ती करना शुरू किया जाएगा।