Fri. May 2nd, 2025

प्रदेशभर में खिली धूप, मसूरी में रात में गिर रहा पाला, ठंड से नलों में जमने लगा पानी

उत्तराखंड में अब मौसम बदल गया है। आज प्रदेशभर में धूप खिलने से मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि सुबह और शाम अभी भी ठंड सता रही है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 13 फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, रात के समय न्यूनतम तापमान में कमी होने से फिलहाल ठंड रहेगी।  रात को पाला गिरने से मसूरी और आसपास क्षेत्र में नलों में पानी जमने लगा है। सड़कें सुबह पाले से सफेद नजर आ रही हैं, जिससे वाहन दुर्घटना का खतरा बना है। नलों में पानी जमने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मसूरी में एक और दो फरवरी को जमकर बर्फबारी हुई थी। इसके बाद बारिश हुई। बीते कुछ दिनों से मौसम साफ है, लेकिन रात में पाला गिरने से ठंड बरकरार है। कंपनी गार्डन क्षेत्र, इंदिरा कालोनी, कैंपटी रोड, बाटाघाट, हाथी पांव, कैमल बैक क्षेत्र पाला गिर रहा है। इंदिरा कालोनी निवासी नरेश नौटियाल ने बताया कि पाला गिरने से नलों में पानी जम रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *