Fri. Nov 22nd, 2024

मैक्सवेल की तूफानी पारी, 55 गेंद में 120* रन बनाए; हिटमैन के पांच टी20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे टी20 में ग्लेन मैक्सवेल ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 55 गेंद में नाबाद 120 रन बनाए। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। मैक्सवेल के टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह पांचवां शतक रहा। उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा की बराबरी की। रोहित ने भी पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े हैं। वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 207 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 34 रन से अपने नाम किया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। आखिरी मुकाबला 13 फरवरी को खेला जाएगा।

मैक्सवेल ने 50 गेंद में ही शतक पूरा किया था। एक वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 64 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद मैक्सवेल ने स्टोइनिस के साथ 82 रन की साझेदारी की। स्टोइनिस 15 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच मैक्सवेल ने दूसरे छोर से चौके-छक्के की बरसात जारी रखी और फिर पांचवें विकेट के लिए टिम डेविड के साथ 95 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। यह साझेदारी इन्होंने महज 39 गेंद में की। मैक्सवेल 55 गेंद में 12 चौके और आठ छक्के की मदद से 120 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 241.67 का रहा। वहीं, टिम डेविड 14 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। उनका स्ट्राइक रेट 221.43 का रहा।

वेस्टइंडीज की पारी
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 207 रन बना सकी। ब्रैंडन किंग पांच रन, जॉनसन चार्ल्स 24 रन, निकोलस पूरन 18 रन, शाई होप और शेरफेन रदरफोर्ड खाता खोले बिना आउट हुए। कप्तान रोवमन पॉवेल ने 36 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली। वहीं, आंद्रे रसेल 16 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 37 रन बनाकर आउट हुए। रोमारियो शेफर्ड 12 रन बनाकर आउट हुए। जेसन होल्डर 16 गेंद में 28 रन और अल्जारी जोसेफ दो रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने तीन विकेट लिए। वहीं, हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन को दो-दो विकेट लिए। बेहरनडॉर्फ और जैम्पा को एक-एक विकेट मिला।

मैक्सवेल पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में रहे हैं। दो टी20 शतक तो उन्होंने चार महीने के अंदर बनाए हैं। पिछला टी20 शतक मैक्सवेल ने पिछले साल नवंबर में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान लगाया था। उससे पहले उन्होंने वनडे विश्व कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दोहरा शतक लगाया था और अपनी टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई थी। मैक्सवेल आगामी टी20 विश्व कप को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम हो सकते हैं। इस साल टी20 विश्व कप जून में खेला जाना है।

मैक्सवेल ने जब नवंबर में भारत के खिलाफ टी20 शतक जड़ा था तो तब भी रोहित के चार शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। हालांकि, उसके बाद रोहित ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पांचवां शतक जड़ आगे निकल गए थे। अब मैक्सवेल ने फिर से बराबरी कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *