कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की ओर से सात जनवरी 2024 को आयोजित उत्तराखंड राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा (यूएसईटी ) 2024 के आधार पर राजनीति विज्ञान विभाग में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पं. ललित मोहन शर्मा परिसर के दो अभ्यर्थी नंदन सिंह और अमिग्रा सफल घोषित किए गए हैं। नंदन सिंह वर्तमान में पीएचडी उपाधि के लिए विभाग में शोधरत हैं। वहीं अमिग्रा ने वर्ष 2023 में विभाग के संस्थागत विद्यार्थी के रूप में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की है। दूसरी ओर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से दिसंबर 2023 में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में भी राजनीति विज्ञान विभाग के तीन विद्यार्थी काजल, दीपक सिंह महर और अंकित कुमार ने सफलता अर्जित की है विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. एनके जोशी और परिसर के निदेशक प्रो. एमएस रावत ने प्रसन्नता व्यक्त की है। विभागाध्यक्ष प्रो. डीकेपी चौधरी ने बताया कि विभाग में वर्तमान में शोधरत सभी पांच छात्र और छात्राएं यूजीसी नेट और जेआरएफ उत्तीर्ण है I परिसर के प्राध्यापकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।