Sat. May 10th, 2025

साइकिल रेस से वसंतोत्सव का आगाज

लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से आयोजित साइकिल रेस के साथ वसंतोत्सव का आगाज हो गया। जिसका शुभारंभ सीओ संदीप नेगी ने हरी झंडी दिखाकर किया। रविवार सुबह आयोजित साइकिल रेस पीडब्ल्यूूूडी गेस्ट हाउस से आरंभ होकर एम्स, सीमा डेंटल कॉलेज, आईडीपीएल गोल चक्कर होते हुए हरिद्वार रोड, श्यामपुर पुलिस चौकी, गुमानीवाला, गौरा देवी चौक, पुराना रेलवे स्टेशन, हीरालाल मार्ग से होते हुए तिलक रोड से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर समाप्त हुई। जिसमें पंजाब सिंध क्षेत्र इंटर कॉलेज के सोनू ने प्रथम, श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज के करन ने द्वितीय, एनडीएस के भानु पयाल ने तृतीय, राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल के ध्रुव ने चतुर्थ व स्वामी विवेकानंद स्कूल चौदह बीघा के सुजीत मंडल ने पंचम स्थान प्राप्त किया। रेस में कक्षा 5 की छात्रा रिद्धि कोहली ने प्रतिभाग कर रेस पूरी कर लोगों की वाह-वाही लूटी। सीओ संदीप नेगी ने कहा कि इस प्रकार की रेस आदि प्रतियोगिताओं से युवा खेलों के प्रति आकर्षित होते हैं। जिससे उनकी फिजिकल फिटनेस बनी रहती है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह भी दी। क्लब अध्यक्ष विकास ग्रोवर ने कहा कि समाजसेवा के साथ युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना ही क्लब का उद्देश्य है। जिससे आने वाली पीढ़ी तन और मन से मजबूत रहे। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एसएस बिष्ट, क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र, विनय उनियाल, दीप शर्मा, जितेंद्र बिष्ट, सुनील थपलियाल, सचिव विनोद बिष्ट, कोषाध्यक्ष विनीत चावला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *