Fri. Nov 22nd, 2024

सेमीनार में बताए परीक्षा में तनाव मुक्त रहने के उपाए

सुलताना | बोर्ड कक्षाओं के लिए विशेष मेगा सेमिनार का आयोजन राउमावि पदमपुरा में हुआ। निशुल्क मेगा कॅरिअर सेमीनार का आयोजन ग्रामीण प्रतिभा तलाश और कॅरियर सेमिनार की टीम की ओर से किया गया। संयोजक पवन आलड़िया ने बताया की बोर्ड परीक्षाओं के मध्य नजर रखते हुए, ये मोटिवेशनल मेगा सेमिनार 10 बजे से पदमपुरा मे आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य बशेश्वर दूधवाल ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए इस तरह के मोटिवेशनल सेमिनार काबिले तारीफ है। सेमीनार में भूगोल विषय की मैराथन क्लास पवन आलड़िया द्वारा ली गई और बोर्ड परीक्षा की बिना तनाव के विद्यार्थी कैसे तैयारी करें इसके बारे में विस्तार बताया गया। विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान की पुस्तक भेंट की गई। सेमीनार में बोर्ड कक्षाओं की तैयारी संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स विद्याधर जिंदल द्वारा विद्यार्थियों को दिए गए। महेंद्र आलड़िया ने राजनीति विज्ञान और संविधान के बारे में व्याख्यान दिया। रचना कंवर, चिंटू झाझडिया, कंचन कुमारी, रेनू, मीनाक्षी, सीमा ज्योतिका, सूरज, सौरभ, राजेंद्र ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *