Mon. Nov 25th, 2024

हिंडौन के अस्पतालों का किया निरीक्षण:रिकॉर्ड नहीं मिलने पर अधिकारियों को लगाई फटकार, कई कर्मचारी मिले नदारद

हिंडौन जयपुर स्वास्थ्य निदेशालय के आदेश पर रविवार को जयपुर से संयुक्त निदेशक डॉ सुनील सिंह, डॉ सुभाष, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा ने हिण्डौन के सभी निजी नर्सिंग होम व जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम द्वारा किए गए निजी नर्सिंग होम के निरीक्षण में भारी अनियमितताएं मिली।

जिला अस्पताल के सामने एस्सार हॉस्पिटल, महवा मार्ग स्थित बायपास, मंडावरा फाटक के पास तंवर हॉस्पिटल, खरेटा मार्ग स्थित जगरवाल हॉस्पिटल व सांई हॉस्पिटल सहित अन्य निजी नर्सिंग होम में निरीक्षण के दौरान भर्ती मरीजो व प्रसूताओं के रिकॉर्ड की जांच की। साथ मे चिकित्सकों के अनुपस्थिति व रिकॉर्ड नही मिलने पर फटकार भी लगाई। संयुक्त निदेशक व टीम द्वारा निरीक्षण से निजी नर्सिंग होम संचालको व स्टाफ में हड़कंप मच गया। वही मंडावरा फाटक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रिसेप्शन पर मात्र एक महिला कर्मी स्टाफ के रूप में मिला। जबकि चिकित्सक, संचालक नदारद रहे। टीम ने अधिकांश नर्सिंग होम में डॉक्टर्स ही नही मिले। राम भरोसे चल रहे कई निजी नर्सिंग होम के रिकॉर्ड देख चिकित्सा विभाग की टीम असंतुष्ट नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *