Sat. Nov 23rd, 2024

हिमाचल काे दिल्ली पर जीत के लिए चाहिए 296 रन

क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चल रहे रणजी मैच में दिल्ली ने हिमाचल को जीत के लिए 327 रनों को लक्ष्य दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक हिमाचल ने एक विकेट पर 31 रन बना लिए हैं। मैच के अंतिम दिन हिमाचल को जीतने के लिए 296 रन बनाने होंगे। रविवार को सुबह के सत्र में हिमाचल की टीम 317 रनों पर आलआउट हो गई। हिमाचल ने पहली पारी में दिल्ली से 55 रनों की लीड हासिल की थी। दूसरी पारी में खेलने उतरे दिल्ली के बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज में पारी की शुरूआत की। दिल्ली के सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने 32 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। वहीं यश धुल्ल ने 81 गेंदों में 82 रन बनाए। आयुष बदोनी ने शतकीय पारी खेलते हुए 111 रन का योगदान दिया। दिल्ली की टीम ने एक दिवसीय मैच की तरह खेलते हुए 61 ओवरों में 6 विकेट पर 381 रन बना डाले। इसके बाद पारी की घोषित कर दी। दूसरी पारी में हिमाचल ने एक विकेट खोकर 31 रन बना लिए हैं। शुभम अरोड़ा 15 रन और कप्तान अंकित कलसी 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हिमाचल की ओर विनय गुलेटिया, वैभव अरोड़ा और ऋषि धवन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *