जल्द ही ऋषिकेश से वाया देवप्रयाग होते हुए सतपुली तक प्राइवेट बस का संचालन होगा। वर्तमान में ऋषिकेश से ब्यासघाट सतपुली के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं है। स्थानीय निवासियों को अपने गांव जाने के लिए टैक्सियों और निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। सोमवार को ट्रांसपोर्टरों की बैठक में इस रूट पर एक बस प्राइवेट संचालित करने का निर्णय लिया गया। स्थानीय लोग जीएमओयू और टीजीएमओसी से इस मार्ग पर बसों का संचालन करने की मांग को लेकर कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। जल्द ही बस की समय सारणी और किराया सूची जारी की जाएगी। यह बस ऋषिकेश से देवप्रयाग, सौड़, उमरासू, भ्वाटा, ब्यासघाट, चोपड़ा, बिलखेत, बांघाट होते हुए सतपुली पहुंचेगी। इस बस के संचालन होने से पौड़ी जिले के सतपुली, दुधारखाल, संगलाकोटी, पाटीसैंण, अगरोड़ा, द्वारीखाल ब्लॉक के बिचला ढांगू पट्टी, कल्जीखाल और कोट ब्लॉक के कई गांवों के लोग इस मार्ग से सीधे ऋषिकेश देहरादून जा सकेंगे। टीजीएमओसी के अध्यक्ष जितेंद्र नेगी ने कहा कि इस बस संचालन को लेकर बैठक में चर्चा की गई।