खटीमा उप जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे जांच शुरू
खटीमा। उप जिला अस्पताल में पिछले करीब 15 दिनों से खराब पड़ी डिजिटल एक्सरे मशीन सोमवार को फिर से चालू हो गई। पहले दिन 60 से अधिक लोगों ने डिजिटल एक्सरे करवाए। खटीमा उप जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने के कारण मरीजों की मैनुअल एक्सरे जांच हो रही थी। इसमें अधिक समय लगने के कारण मरीजों को असुविधा हो रही थी, जबकि कई मरीज निजी अस्पतालों में महंगी दरों पर डिजिटल एक्सरे करवा रहे थे। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, डिजिटल एक्सरे मशीन के दुरुस्त होने के साथ ही सिटी स्कैन मशीन भी सही कर दी गई है। अब मरीजों को असुविधा नहीं होगी।