एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे लक्ष्य और चिराग
अल्मोड़ा। जिले के अंतरराष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन और उनके भाई चिराग सेन एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। सेन बंधुओं का प्रतियोगिता के लिए चयन होने से जिले में खुशी की लहर है। मलेशिया में 13 फरवरी से 18 फरवरी तक एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में जिला मुख्यालय के तिलकपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन और उनके भाई चिराग सेन हिस्सा लेंगे। दोनों भाइयों का बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम में चयन हुआ है। पहली बार सेन बंधु इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ. संतोष बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी सहित अन्य लोगों ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामना दी है।