केएल राहुल की जगह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी को मिला मौका, बीसीसीआई ने चोट पर दिया यह अपडेट
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। चोट की वजह से बाहर चल रहे केएल राहुल राजकोट में खेले जाने वाले मुकाबले में शामिल नहीं होंगे। इस बात की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सोमवार को की। वहीं, केएल राहुल की जगह लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज की गैरमौजूदगी की पुष्टि करते हुए बताया, केएल राहुल जिनकी शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर थी, उन्हें राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। राहुल 90 प्रतिशत फिटनेस तक पहुंच गए हैं और बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में अच्छी प्रगति कर रहे हैं। वह चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट होने के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में अपनी रिकवरी प्रक्रिया जारी रखेंगे। पुरुष चयन समिति ने 15 फरवरी, 2024 से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए केएल राहुल की जगह देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया है।