खिर्सू के दो मोटर मार्गों पर सफर होगा आसान
श्रीनगर। विकास खंड खिर्सू के दो मोटर मार्गों के डामरीकरण से ग्रामीणों की राह आसान होने वाली है। इसके लिए लोनिवि ने शासन को 375.44 लाख की डीपीआर भेजी है। उम्मीद है कि इसी वित्तीय वर्ष में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। विकास खंड खिर्सू के कठूली से डंगू तोली मोटर मार्ग के डामरीकरण की मुख्यमंत्री की वर्ष 2022 में की गई घोषणा परवान चढ़ने वाली है। लोनिवि ने करीब पौने दो किलोमीटर मोटर मार्ग के डामरीकरण के लिए 109.49 की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी है, जबकि राज्य योजना के तहत पौने तीन किलोमीटर बरसूड़ी संपर्क मार्ग के डामरीकरण के लिए 166.95 लाख की डीपीआर गठित कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजी जा चुकी है। लोनिवि श्रीनगर के अधिशासी अभियंता किशोर कुमार ने बताया कि दोनों डीपीआर शासनस्तर पर है। बजट स्वीकृत होने पर निविदा जारी कर निर्माण संबंधी कार्रवाई शुरू की जाएगी।