जीआईसी बड़ेथ में अधूरी व्यवस्थाओं पर सीडीओ ने जताई नाराजगी
उत्तरकाशी। मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथ का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने शिक्षकों सहित फर्नीचर की कमी पर नाराजगी जताई। सीडीओ ने कहा कि इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश देकर जल्द ही विद्यालय की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने के निर्देश देंगे। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने फते सिंह पोखरियाल राजकीय इंटर कॉलेज बड़ेथ का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने छात्रों से कुछ सवाल-जवाब भी किए। सीडीओ जयकिशन ने बताया कि जीआईसी बड़ेथ में दो शिक्षकों के साथ ही फर्नीचर की कमी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्य शिक्षा अधिकारी को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही सीडीओ ने विद्यालय के शिक्षकों को निर्देश दिए कि सामाजिक और स्थानीय बोली भाषा से संबंधित गतिविधियों को बढ़ाया दिया जाए, जिससे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को बढ़ाया जा सके। संवाद