नोडल अफसर निर्वाचन दायित्वों की कार्य योजना बनाकर दें : डीएम
रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर ली है। डीएम उदयराज सिंह ने निर्वाचन के नोडल अफसरों की बैठक लेकर उन्हें निर्वाचन के दायित्वों की कार्य योजनाएं तैयार करने और कार्मिकों के प्रशिक्षण का रोस्टर जल्द बनाने के निर्देश दिए। कहा कि निर्वाचन के कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सोमवार को कलक्ट्रेट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निर्विघ्न एवं निर्विवाद रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों से संबंधित कार्य योजना बनाकर दें। कहा कि सभी नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों की तैनाती करते हुए उसकी प्रतिलिपि जिला निर्वाचन कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराई जाए। ताकि उनको अन्य डयूटी से अलग रखा जा सके।
वहां सीडीओ मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अशोक कुमार जोशी, उप जिलाधिकारी गौरव पांडेय, अभय प्रताप सिंह, राकेश चंद्र तिवारी, डॉ. अमृता शर्मा, गौरव चटवाल आदि थे।