लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में लाएं तेजी : एसपी
उत्तरकाशी। एसपी अर्पण यदुवंशी ने कोतवाली मनेरी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व अभिलेखों के रखरखाव का जायजा लिया। साथ ही लंबित विवेचनाओं व शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। सोमवार को कोतवाली मनेरी पहुंचे पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने कोतवाली की पत्रावलियों व रजिस्टरों की गहनता से जांच की। उन्होंने लंबित विवेचना, शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। एसपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने और संदिग्ध व्यक्ति व गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक मनेरी प्रमोद उनियाल, अजय कुमार, एसएसआई सुखपाल सिंह आदि मौजूद रहे।