Fri. Nov 1st, 2024

सेना ने राईआगर में खोली सीएसडी कैंटीन

बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। बेड़ीनाग और गंगोलीहाट क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की दो दशक पुरानी सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग पूरी हो गई है। राईआगर कस्बे में सेना की ओर से खोली गई पंचशूल सीएसडी कैंटीन का उद्घाटन ब्रिगेडियर एसपीएस चौहान ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यहां के पूर्व सैनिकों को सामग्री के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। पूर्व सैनिकों को उनके घर के नजदीक कैंटीन में सभी सामग्री मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि भविष्य में कैंटीन में अन्य सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष एलएस डांगी ने बताया कि लंबे संघर्षों के बाद सीएसडी कैंटीन खुली है। सीएसडी के मनैजर महेंद्र सिंह बसनायत ने बताया कि सोमवार को बेड़ीनाग, मंगलवार को अवकाश, बुधवार गंगोलीहाट, बृहस्पतिवार को बेड़ीनाग, शुक्रवार गंगोलीहाट, शनिवार बेड़ीनाग, रविवार को गंगोलीहाट के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को सामग्री दी जाएगी। सीएसडी कैंटीन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुली रहेगी। इस मौके पर कर्नल युसुफ सैफी, कैप्टन कृष्णा थापा, लै. कर्नल बीबी कोइराला, मेजर निपुण कटौच, विधायक फकीर राम टम्टा, गंगोलीहाट के पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष शेर सिंह, पीएस धामी, महेश राठौर मौजूद थे। इससे पूर्व सेना के अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याओं को भी सुना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *