श्रीनगर। खस्ताहल हो चुके राजकीय इंटर काॅलेज स्वीत के भवन का 53 लाख से मरम्मत कार्य किया जाएगा, जबकि 29 लाख से प्राथमिक विद्यालय स्वीत का नया भवन बनेगा। इसके लिए धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही भवन निर्माण और मरम्मत कार्य होने से छात्रों को सुविधा मिलेगी।
राजकीय इंटर काॅलेज स्वीत में 76 बच्चे पढ़ते हैं, जिनमें कक्षा छह से आठ तक जूनियर वर्ग का भवन जर्जर बना है। भवन की छत जगह-जगह से खराब हो चुकी है। बारिश में छत टपकती है, जिससे कक्षा छह से आठ तक की कक्षाएं सीनियर वर्ग की फिजिक्स, कैमेस्ट्री और बायोलॉजी की लैब में संचालित हो रही है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय स्वीत का भवन भी पूरी तरह खस्ताहाल है। छत टूटने के साथ दीवार फट चुकी है। दीवारों का प्लास्टर झड़ चुका है, जिससे प्राथमिक में पढ़ने वाले 11 बच्चों को भी इंटर काॅलेज के एक कक्ष में पढ़ाया जा रहा है। एक ही भवन में प्राथमिक से इंटर तक की कक्षाएं संचालित होने से छात्रों को पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अभिभावक और शिक्षक लंबे समय से विद्यालय भवन बनाने की मांग कर रहे थे, जिससे शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय स्वीत के नए भवन निर्माण के लिए 29 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। इंटर काॅलेज के खस्ताहाल भवन की मरम्मत के लिए 53 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है।
राजकीय इंटर काॅलेज स्वीत के खस्ताहाल भवन की मरम्मत के लिए 53 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिससे धनराशि से क्षतिग्रस्त भवन का लेंटर बदलने के साथ अन्य कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय स्वीत के नए भवन का निर्माण 29 लाख से होगा, जिसकी धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
– अश्विनी कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी, खिर्सू