40 हजार की आबादी की अमृत योजना से बुझेगी प्यास
काशीपुर। महुआखेड़ा गंज और महुआडाबरा में 40 हजार की आबादी के लिए नई पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए करीब 50 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य की डीपीआर जल्द शासन को भेजी जाएगी। काशीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत पेयजल लाइन बिछाने का कार्य हुआ था। कई जगहों पर अभी भी कार्य चल रहा है। अब शेष्ज्ञ क्षेत्रों में जल निगम अमृत योजना 2.0 के तहत कार्य कराएगा जिसकी शुरुआत महुआखेड़ा गंज और महुबाडाबरा से होगी। दोनों क्षेत्रों में सर्वे हो गया है महुआखेड़ा गंज में करीब 25 हजार और महुआडाबरा में करीब 15 हजार की आबादी हैं। इस कार्य को एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के सहयोग से पूरा कराया जाना है। धीरे-धीरे अन्य क्षेत्रों को भी चिह्नित कर सर्वे कराया जाएगा। महुआखेड़ा गंज व महुआडाबरा में सर्वे पूरा कर लिया गया है। जल्द ही डीपीआर बना कर शासन को भेजी जाएगी। एडीबी संस्था के सहयोग से यह कार्य कराया जाना है। – शशिपाल चौहान, सहायक अभियंता, जल निगम