देहरादून की एक कंपनी के साथ हुआ है अनुबंध
चंपावत। उरेडा की ओर से देहरादून की एक कंपनी के साथ गौड़ी पावर हाउस के संचालन का अनुबंध किया गया है। इसके बाद उत्तराखंड पावर काॅरपोरेशन की ओर से गौड़ी से चंपावत तक बिजली लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। उरेडा की परियोजना अधिकारी चांदनी बंसल के अनुसार फरवरी अंत तक गौड़ी पावर हाउस से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा।