हिमपात के बाद मनाली में बढ़ी पर्यटकों की आमद, होटल कारोबारियों की बल्ले-बल्ले
मनाली। बीते सप्ताह हुए हिमपात के बाद पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। हर रोज मनाली में बाहरी राज्यों से 600 के लगभग पर्यटक वाहन आ रहे हैं। लग्जरी बसों की भी संख्या 50 का आंकड़ा पार कर रही है।
खिली धूप में पर्यटक सोलंगनाला से लेकर लाहुल की वादियों में बर्फ के दीदार को दस्तक दे रहे हैं। हालांकि, होटलों में ऑक्यूपेंसी खास नहीं बढ़ी है लेकिन रौनक लगातार जारी है। स्तरीय होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत के पार पहुंच गई है जबकि सप्ताहांत में पर्यटकों की आमद बढ़ने से सभी होटलों में पर्यटकों की आमद बढ़ रही है।
वाहन चालक सुरेश व प्रीतम ने बताया कि मंगलवार को सोलंगनाला पहुंचने वाले पर्यटक वाहनों का आंकड़ा दो हजार के पार हो गया। उन्होंने बताया कि इस बीच थोड़ा ट्रैफिक जाम भी लगा लेकिन पर्यटकों ने बर्फ में खेलने का भरपूर आनंद लिया। सोलंग नाला के पर्यटन कारोबारी तुला, चूड़ामणि, विवेक, जगदीश, रवि व सुरेन्द्र ने बताया कि मंगलवार को पर्यटकों ने सोलंगनाला में स्नो स्की, घुड़सवारी, स्नो स्कूटर, स्नो स्लेज, मॉन्टेन बाइक जैसी साहसिक खेलों का आनंद लिया।
वोल्वो एसोसिएशन की चेयरमेन लाजवंती शर्मा ने बताया कि वीकेंड में लग्जरी बसों का आंकड़ा 60 से 65 तक पहुंच रहा है जबकि अन्य दिनों ने 40 से अधिक बसें मनाली आ रही है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि इन दिनों मनाली आ रहे पर्यटकों को नजदीकी पर्यटन स्थलों में ही बर्फ के दीदार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटक मनाली के पर्यटन स्थलों में घूमने का आनंद ले रहे हैं।