एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों को मिला स्थाई ठिकाना
देहरादून एयरपोर्ट के फेज टू टर्मिनल के साथ ही एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों के लिए स्थाई कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। लगभग ढाई माह से टैक्सी चालक एक छोटे से अस्थाई काउंटर से अपनी टैक्सी संचालित कर रहे थे। एयरपोर्ट प्रीपेड टैक्सी सर्विस से करीब साढे चार सौ टैक्सी चालक जुड़कर अपने परिवार को पाल रहे हैं। सालों से प्रीपेड का ऑफिस फेज वन बिल्डिंग के सामने संचालित किया जा रहा था। लेकिन फेज टू टर्मिनल में कार्य के चलते टैक्सी सर्विस कार्यालय को वहां से हटा दिया गया था। जिसके बाद टैक्सी चालक एक छोटे से काउंटर को लगाकर टैक्सियां संचालित कर रहे थे। स्थाई कार्यालय की मांग को लेकर पिछले दिनों टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी। एयरपोर्ट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भारती ने कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से फेज टू टर्मिनल के अंदर एक काफी अच्छा ऑफिस दिया है। जिससे यूनियन को टैक्सी संचालित करने में आसानी होगी। टैक्सी यूनियन एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा तय किराया देगी। इससे सैकड़ों टैक्सी चालकों को लाभ होगा।
फेज टू टर्मिनल के साथ ही टैक्सी चालकों द्वारा नए टैक्सी कार्यालय को सजाया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी द्वारा एयरपोर्ट टर्मिनल के साथ ही फेज टू में नए टैक्सी कार्यालय का भी शुभारंभ करने की संभावनाएं हैं।