Fri. Nov 22nd, 2024

गंगानगर बांद्रा होगा ठहराव, रेलवे मंत्रालय ने दी मंजूरी, मुंबई जाना हुआ आसान

झुंझुनूं बिसाऊ के लोगों के लिए यह अच्छी खबर है। मुंबई जाने के लिए उन्हें बिसाऊ स्टेशन से ही ट्रेन मिल जाएगी। गंगानगर से बांद्रा तक जाने वाली ट्रेन का बिसाऊ में ठहराव होगा। रेलवे मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। रेलवे की ओर से श्रीगंगानगर-बांद्रा के बीच चलने वाली ट्रेन का बिसाऊ में ठहराव के आदेश जारी किए हैं। दरअसल चूरू से होकर सीकर रूट पर बिसाऊ में एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं हो रहा था। बिसाऊ क्षेत्र के लोग बांद्रा-श्रीगंगानगर ट्रेन के स्टॉपज की मांग कर रहे थे। कई बार ज्ञापन दिए। हर बार रेल अधिकारी बिसाऊ से चूरू की दूरी कम बताकर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं दे रहे थे। पिछले दिनों सांसद नरेंद्र खीचड़ ने रेल मंत्री से मुलाकात की। अब रेल मंत्रालय ने बांद्रा-गंगानगर ट्रेन 14701 व 14702 को बिसाऊ में ठहराव को मंजूरी दी है। रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने आदेश जारी किए हैं।बिसाऊ में गंगानगर बांद्रा-ट्रेन का स्टॉपेज लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा। यह नियमित ट्रेन है। यह ट्रेन सुबह करीब साढ़े पांच बजे बिसाऊ आएगी। इस ट्रेन के स्टॉपेज से सुबह के समय सीकर, जयपुर, अजमेर समेत कई शहरों को जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा। अब इन लोगों को चूरू की बजाय बिसाऊ से ही यह ट्रेन मिल जाएगी। इसी तरह यह ट्रेन रात करीब साढ़े नौ बजे बिसाऊ पहुंचेगी। मुंबई, अजमेर, जयपुर, से आने वाले लोग आसानी से गंतव्य पर पहुंच सकते हैं।

चूरू से सीकर रूट पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होता है। जिसमें इंदौर-बीकानेर, कोटा- हिसार, प्रयागराज- बीकानेर, बांद्रा- गंगानगर, यशवंतपुर- फिरोजपुर, तीन डेमू ट्रेन शामिल हैं। बिसाऊ में केवल लोकल ट्रेन का ही ठहराव था। लोग एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *