टांडा क्राॅसिंग से गूलरभोज जलाशय तब बनेगी सड़क
रुद्रपुर। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के जंगल से होकर गूलरभोज जलाशय जाने वाली साढ़े नौ किमी सड़क जल्द बनेगी। विभाग ने सड़क निर्माण के लिए टेंडर निकाले हैं। इससे पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को सुविधा होगी। दरअसल हल्द्वानी मार्ग पर टांडा रेलवे क्राॅसिंग के पास से जंगलात की रोड लंबे समय से लोगों की ओर से आवाजाही के लिए इस्तेमाल की जा रही है। टांडा रेंज के जंगल से होकर जाने वाली सड़क से हल्द्वानी सहित अन्य जगहों से गूलरभोज स्थित बौर व हरिपुरा जलाशय पर लोग घूमने पहुंचते हैं। इनके अलावा तिलपुरी सहित विभिन्न गांवों और गूजर झालों के लोग भी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। सड़क कई जगहों पर खराब है। वन विभाग ने सड़क मरम्मत के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं।
रेंजर आरएन गौतम ने बताया कि लोग आवाजाही के लिए इस सड़क का काफी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन सड़क कई जगह से खराब है। अब टेंडर के बाद सड़क नए सिरे से बनेगी तो लोगों को आवाजाही में सुविधा होगी।