बलुवाकोट महाविद्यालय में हुई कॅरिअर काउंसिलिंग
धारचूला(पिथौरागढ़)। बलुवाकोट महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग और भारतीय विकास संस्थान अहमदाबाद की ओर से देवभूमि उद्यमिता योजना के तहत दो दिवसीय बूट कैंप शुरू हो गया है। इसमें छात्र-छात्राओं की कॅरिअर काउंसिलिंग की गई। प्रभारी प्राचार्य डॉ. अतुल चंद, देवभूमि उद्यमिता केंद्र की नोडल चंद्रा नबियाल और कॅरिअर काउंसलिंग सेल की नोडल पूर्णिमा विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं की कॅरिअर काउंसिलिंग कर महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिला हथकरघा केंद्र की अध्यक्ष लीला बंग्याल ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर पूर्णिमा विश्वकर्मा, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. राहुल तिवारी, विकेश सिंह, विकास सिंह, आशा, देवकी, मनोज कुमार मौजूद रहे।