141.23 करोड़ का बजट पारित, हर वार्ड में विकास कार्यों पर खर्च होगी इतनी राशि
नगर निगम धर्मशाला की बजट बैठक मंगलवार को निगम की मेयर नीनू शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 141 करोड़ 23 लाख 57 हजार रुपये वार्षिक बजट पेश किया गया। इस बजट के माध्यम से शहर के सभी वार्डों में विकास कार्यों को रफ्तार देने की बात कही गई है। हालांकि इस बजट को नगर निगम ने संतुलित और विकास को गति देने वाला बताया है, लेकिन विकास को कितनी गति मिलेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा। शहर के सभी 17 वार्डों के विकास कार्यों पर एक-एक करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया। जबकि इस बजट में अन्य योजनाओं के लिए भी बजट का प्रावधान किया गया। मर्ज एरिया को सीवरेज योजना के साथ जोड़ने के लिए 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सात करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया। बजट में राजस्व प्राप्तियां 29.72 करोड़ रुपये, पूंजीगत प्राप्तियां 75.60 करोड़, राजस्व व्यय 39.6 करोड़ रुपये, पूंजीगत व्यय 102 करोड़ 17 लाख 50 हजार रुपये प्रस्तावित है। वहीं कुल व्यय 141.23 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। सभी 17 वार्डों में प्रॉपर्टी सर्वे के लिए 45.17 लाख रुपये खर्च होंगे। 25 करोड़ रुपये से लगने वाली स्मार्ट स्ट्रीट लाइट्स का कार्य जून में पूरा होगा। नालों और कूहलों के तटीकरण पर 1.50 करोड़ रुपये का प्रावधान। प्रॉपर्टी टैक्स से नगर निगम को इस साल 6 करोड़ रुपए की आय अनुमानित है।