Fri. Nov 15th, 2024

केंद्र के साथ आज तीसरे दौर की बातचीत, पंजाब में रोकी जाएंगी ट्रेनें, फ्री होंगे टोल

किसानों के दिल्ली कूच का आज तीसरा दिन है। मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर हुए बवाल के बाद बुधवार को भी तनाव की स्थिति बनी रही। शाम को तय हुआ कि गुरुवार शाम पांच बजे एक बार फिर केंद्र किसानों से बात करेगा। तब तक किसानों ने आगे न बढ़ने का निर्णय लिया है। जानें पल-पल के अपडेट

नाके पर खड़ी पुलिस टीम को कार ने मारी टक्कर
गुरुवार तड़के केजीपी-केएमपी जीरो प्वाइंट पर नाका लगाए खड़ी पुलिस टीम को कार चालक ने टक्कर मार दी। पुलिस टीम ने एक तरफ कूदकर जान बचाई। जिसमें एक होमगार्ड जवान घायल हो गया। कार सवार पटरी से टकरा गए। कार सवार तीन युवक शराब के नशे मिले। उनके खिलाफ राई थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
तीन मांगें पूरी होने तक आंदोलन

सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि तीन मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। ये मांगें हैं-एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी और बिजली अधिनियम रद्द करना। राज्य की सीमा पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती, पुलिस की कार्रवाई और ड्रोन के इस्तेमाल पर भी पंधेर ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं, तो बलप्रयोग क्यों किया जा रहा है।

शंभू पर डटे हैं 25 हजार किसान

करीब 25 हजार किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं, फिलहाल कूच रोक दिया है। वहीं आज भाकियू एकता उगराहां ने पंजाब में ट्रेनें रोकने का एलान किया है। इसके अलावा एसकेएम की करीब 34 जत्थेबंदियों ने 15 फरवरी को सुबह 11 से 2 बजे तक टोल फ्री कराने की घोषणा की है।

पीएम मंत्रियों से बात करें ताकि हम समाधान तक पहुंचे : पंधेर

पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि आज हमारी मंत्रियों के साथ बैठक है और हम चाहते हैं कि पीएम मोदी उनसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें। हमें दिल्ली में शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए। हम आज पूरी तरह से सकारात्मक मूड में बैठक में शामिल होने जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इस बैठक से कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *