शिमला को स्मार्ट सिटी बनाने का इन अधिकारियों को सौंपा गया था जिम्मा, छह साल में बदल गए तीन सीईओ; जानें वजह
शिमला। राजधानी शिमला की स्मार्ट सिटी में अधिकारियों को तबादले करने से राज्य सरकार ने परहेज ही किया है, महज अधिकारियों को जब पदोन्नति देनी हो, ऐसी ही स्थिति में स्मार्ट सिटी के आला अधिकारी को बदला गया है। शिमला शहर का चयन स्मार्ट सिटी के तीसरे चरण में किया था।
राज्य सरकार की ओर से 2017 में इस पद पर तत्कालीन नगर निगम के आयुक्त पंकज राय को जिम्मेदारी सौंपी थी। अगले तीन साल तक इन्हें ही यह काम दिया गया। इसके बाद इनकी पदोन्नति की गई और सरकार ने इन्हें बिलासपुर में उपायुक्त के पद पर तैनाती दे दी।
इस पदोन्नति के बाद तत्कालीन सरकार ने आईएएस अधिकारी मनमोहन शर्मा को सीईओ का पदभार सौंपा। अगले दो साल चार महीने तक इनके पास ही इसका कार्यभार रहा। राज्य में सरकार बदलने के बाद वर्तमान सरकार ने इन्हें उपायुक्त सोलन के पद पर तैनाती दी। इनका कार्यभार आईएएस अधिकारी गोपालचंद को सौंपा गया। वर्तमान में भी अभी तक ये कार्यभार आईएएस अधिकारी गोपालचंद ही देख रहे हैं। छह साल के स्मार्ट सिटी के काम में तीन सीईओ या प्रबंध निदेशक लगाए गए हैं।