Fri. Nov 22nd, 2024

अदानी फाउंडेशन ने आयोजित की आशा क्षमता वर्धन कार्यशाला

बारां:  मंगलवार को अदानी पॉवर प्लांट कवाई में अटरू ब्लॉक की आशा सहयोगिनी की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बारां, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अदानी पॉवर लिमिटेड एवं अदानी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया । अदानी फाउंडेशन के स्वास्थ्य परियोजना अधिकारी दीपक मालवीय ने बताया कि कार्यशाला का शुभारंभ अदानी प्लांट प्रबंधन प्रमोद सक्सेना, श्रीमती शुभा सक्सेना, अदानी फाउंडेशन हैड गोपाल सिंह देवडा एवं जिला आशा कोर्डिनेटर धर्मेंद्र निर्विकार द्वारा किया गया । एक दिवसीय कार्यशाला में मातृ शिशु स्वास्थ्य, कुपोषण रोकथाम, ग्रह सम्पर्क में आशा की भूमिका, शिशु वृद्धि निगरानी, स्वास्थ्य विभाग की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, टीकाकरण का समय, शिशु एवं मातृ मृत्यु रोकथाम एच बी एन सी एवं एच बी वाई सी समीक्षा आदि विषयों पर स्वास्थ्य विभाग से पधारे प्रक्षिक्षक विष्णु सुमन, नीतू शर्मा, पुष्प दयाल मीना, सीमा शर्मा ने प्रशिक्षण प्रदान किया । सभी आशाओ को कार्यक्षेत्र में सहयोग हेतु अदानी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य कीट भी दिया गया जिसमें डिजिटल थरमामीटर, पानी की बोतल, छाता, रजिस्टर, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, स्केल, फोल्डर आदि सामग्री थीं । अदानी प्लांट हैड एवं अदानी फाउंडेशन हैड द्वारा सभी आशाओ द्वारा आमजन हेतु किये जा रहे कार्यों की सराहना की एवं आगे भी इसी प्रकार आमजन को अधिक से अधिक अपने कार्यों द्वारा लाभ पहुंचाने की अपील की । कार्यक्रम में अदानी फाउंडेशन के जयदीप, मनीष, रामचरण, विवेक, वसीम एवं हरिचरण ने सहयोग प्रदान किया ।
जिला आशा कोर्डिनेटर धर्मेन्द्र निर्विकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बारां की और से अदानी फाउंडेशन को धन्यवाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed