Sat. Nov 23rd, 2024

आखिर कब शुरू होगी एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा

एम्स ऋषिकेश से हेली एंबुलेंस सेवा की उम्मीदें अब धूमिल होने लगी हैं। घोषणा के करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी एम्स से यह सेवा शुरू नहीं हो पाई है। हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होने से चारधाम तीर्थ यात्रियों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा होता। एम्स देश का एक मात्र चिकित्सा संस्थान हैं जहां एक साथ तीन हेलीकाॅप्टर उतर सकते हैं। 11 अगस्त 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां हेलीपैड का उद्घाटन किया था। इससे पहले 29 जुलाई 2020 को एम्स में एयर एंबुलेंस का ट्रायल किया गया था। ट्रायल के सफल रहने पर डीजीसीए की अनुमति के बाद यहां दुर्घटना में गंभीर घायलों या गंभीर मरीजों को एयर लिफ्ट किए जाने की सुविधा शुरू की गई थी। अब तक यहां करीब 140 मरीजों को एयर लिफ्ट कर लाया जा चुका है। 20 सितंबर 2022 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस के संचालन की घोषणा की थी। हेली एबुलेंस सेवा का संचालन केंद्र और उत्तराखंड सरकार के 50-50 फीसदी की साझेदारी में होना है। एम्स प्रशासन ने हेली एंबुलेंस पायलट प्रोजेक्ट के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्राइमरी ट्राॅमा केयर, ट्राॅमा टीम ट्रेंनिंग, एडवांस ट्राॅमा लाइफ सपोर्ट, एडवांस ट्राॅमा केयर फॉर नर्सेज आदि के लिए प्रशिक्षित भी किया। पूर्व में एम्स प्रशासन ने अप्रैल 2023 से सेवाशुरू होने की संभावना जताई थी। बाद में दिसंबर माह से इस सेवा के शुरू होने की बात कही थी। इसके लिए डीजीसीए, उत्तराखंड शासन व एम्स प्रशासन की बीते वर्ष नवंबर माह में एक ऑनलाइन बैठक हुई थी। तब एम्स प्रशासन ने बताया कि 15 नवंबर तक एम्स को हेली एंबुलेंस उपलब्ध हो जाएगी। एम्स प्रशासन ने बताया था कि मेरठ में हेली एंबुलेंस असेंबल्ड कर दी गई है।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से कुछ औपचारिकताएं पूर्ण होनी बाकी हैं। लेकिन अभी तक यह सेवा शुरू नहीं हो पाई है। चारधाम यात्रा से पहले इस सेवा के शुरू होने की कोई संभावना भी नजर नहीं आ रही हैं। हालांकि एम्स प्रशासन का कहना है कि उक्त सेवा के लिए एम्स पूरी तरह तैयार है। हेली एंबुलेंस उपलब्ध होते ही यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।
 हेली एंबुलेंस सेवा के लिए एम्स पूरी तरह तैयार है। लेकिन अभी हेली एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई है। हेली एंबुलेंस उपलब्ध होते ही सेवा शुरू कर दी जाएगी। – प्रो. मीनू सिंह, निदेशक, एम्स ऋषिकेशI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *