लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत को 75 प्रतिशत तक लाने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी। इसके तहत एक्शन प्लान तैयार करने के अलावा आगामी एक अप्रैल को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता बन सकेंगे। एसडीएम डोईवाला अपर्णा ढौडियाल ने बताया कि बीएलओ, सुपरवाइजर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और अन्य अधिकारियों की टीम गठित की गई है। टीम डोर टु डोर जाकर लोगों को मतदान की शपथ दिलाएगी। टीम लोकसभा के मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लोगों से सलाह मशविरा किया जाएगा। विशेषकर दिव्यांगजनों और 80 साल के आयु के मतदाताओं के लिए मतदान की प्रभावी व्यवस्था अथवा घर से ही मतदान कराने की योजना तैयार की जाएगी। एसडीएम ढौडियाल ने बताया कि तैनात किए गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर उन्हें बूथों पर जाकर पड़ताल कर व्यवस्था बनाने के लिए कहा है। बताया कि लोकसभा चुनावों में मत प्रतिशत 75 प्रतिशत तक पहुंचाने के लिए सघन प्रसार-प्रचार किया जा रहा है। आगामी एक अप्रैल को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा फार्म भरकर मतदाता बनकर मतदान कर सकेंगे।