Tue. Apr 29th, 2025

जीएसटी टीम का छापा, कब्जे में लिए दस्तावेज

काशीपुर। जीएसटी विभाग की स्क्वायड टीम की ओर से मुरादाबाद रोड स्थित एक फर्म पर छापा मार कर उनके दस्तावेजों का आकलन किया गया। सूत्रों ने बताया कि जीएसटी संबंधी रिकॉर्ड टीम अपने साथ ले गई है और उनका अध्ययन किया जा रहा है। बुधवार को मुरादाबाद रोड स्थित एक फर्म के कार्यालय और गोदाम पर अचानक जीएसटी विभाग की टीम की गाड़ियां आकर रुकीं और फर्म के संचालकों से पूछताछ कर जीएसटी से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई। बताया गया कि यहां जीएसटी से संबंधित मामलों में टैक्स छिपाने की सूचना मिली थी जिस पर कार्रवाई की गई लेकिन फर्म से संबंधित कारोबारी अधिकारियों के सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। जिस पर टीम फर्म के जीएसटी से संबंधित रिकार्ड को जब्त कर ले गई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अभी कब्जे में लिए गए दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है, पूरी स्थिति साफ होने के बाद ही आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। गौरतलब है कि काशीपुर क्षेत्र में हाल ही के दिनों में कई बार जीएसटी विभाग की ओर से कई फर्म में छापे मारकर सर्च की गई। बुधवार को की गई छापेमारी के बाद कई अन्य फर्म संचालकों में भी खलबली मची है। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *