यमुनाघाटी के अस्पतालों में दो दिन प्रभारी सीएमओ करेंगे अल्ट्रासाउंड
उत्तरकाशी। यमुनाघाटी के अस्पतालों में प्रभारी सीएमओ डॉ. आरसी आर्य अब सप्ताह में दो दिन अल्ट्रासाउंड करेंगे। पूर्व में प्रभारी सीएमओ डॉ. आर्य ही घाटी में रेडियोलॉजिस्ट का कार्यभार देख रहे थे लेकिन इस बीच उन्हें प्रभारी सीएमओ की जिम्मेदारी दी गई है जिसके बाद घाटी में अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं। प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी आर्य ने बताया कि समस्या को देखते हुए महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं जिलाधिकारी की ओर से उन्हें दिशा निर्देश मिले है। इसके तहत सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव तथा शनिवार को उप जिला चिकित्सालय पुरोला में अल्ट्रासाउंड करेंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सामान्य प्रशासन का कार्यभार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीरेंद्र पांगती देखेंगे।