छात्र-छात्राओं ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश
पौड़ी। आगामी लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किए जाने को छात्र-छात्राओं ने मार्मिक संदेश दिए। इस दौरान जन जागरूकता रैली व पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। वहीं संबंधित क्षेत्र के समस्त उपजिलाधिकारियों ने अपने-अपने मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। बृहस्पतिवार को जनपद पौड़ी के समस्त 15 विकासखंडों के स्कूलों, कॉलेज और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इससे पूर्व स्कूल-कॉलेजों में मतदान जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी पौड़ी डा. आशीष चौहान ने जनपद में मतदान शत-प्रतिशत के लिए प्रत्येक मतदाता से आगे आने का आह्वान किया।