जीर्णशीर्ण कक्षा कक्ष और शौचालय का होगा ध्वस्तीकरण
चंपावत। राधे हरि इंटर काॅलेज में जीर्णशीर्ण कक्षा कक्ष और आठ शौचालयों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। नागरिक अभिसुरक्षा विभाग देहरादून ने इस विद्यालय के कक्षा कक्ष और शौचालयों को भूकंप की दृष्टि से जोन चार में रखा है। इन शौचालयों और कक्षा कक्ष के गिरने की आशंका रहती है। राधे हरि इंटर कॉलेज में वर्ष 1962 में हाईस्कूल और 1977 से इंटरमीडिएट की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। विद्यालय में 468 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विद्यालय में उप संकल केंद्र और मूल्यांकन केंद्र सहित विभागीय और आयोग की अन्य परीक्षाएं भी होती हैं। विद्यालय प्रबंधन ने इन 1962 से पूर्व स्थापित विद्यालय के अनुपयोगी कक्षा कक्ष और शौचालय को गिराए जाने के लिआवश्यक कार्यवाही होगी। संवाए सीईओ मेहरबान सिंह बिष्ट को पत्र भेजा है। सीईओ मेहरबान सिंह ने बताया कि छात्रहित में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।