पिछली चार पारियों में विलियम्सन की तीसरी सेंचुरी, स्मिथ को पीछे छोड़ टेस्ट में सबसे तेज 32 शतक जड़े
न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान और मौजूदा समय के फैब-4 में से एक केन विलियम्सन का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने शुक्रवार को न्यूजीलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर दूसरे टेस्ट में जीत में अहम भूमिका निभाई। 267 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के लिए विलियम्सन ने 133 रन की नाबाद पारी खेली। यह पिछली चार टेस्ट पारियों में उनका तीसरा शतक रहा। वहीं, यह उनके टेस्ट करियर का 32वां शतक रहा। वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, जबकि ओवरऑल 11वें नंबर पर हैं। विलियम्सन ने इस सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 118 रन और दूसरी पारी में 109 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 43 रन बनाकर आउट हुए थे। विलियम्सन ने अब तक 98 टेस्ट की 172 पारियों में 55.91 की औसत से 8666 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 32 शतक और 33 अर्धशतक लगाए हैं। इसी के साथ विलियम्सन ने स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 33 साल के विलियम्सन टेस्ट में सबसे तेज 32 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। स्मिथ ने भी 32 शतक लगाए हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा 174 पारियों में किया था। रिकी पोंटिंग ने 176 पारियों में 32 शतक लगाए थे और वह तीसरे नंबर पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 32वां शतक 179वीं पारी में लगाया था।
टेस्ट में सबसे तेज 32 शतक
- केन विलियमसन – 172 पारियां
- स्टीव स्मिथ – 174 पारियां
- रिकी पोंटिंग – 176 पारियां
- सचिन तेंदुलकर – 179 पारियां
- यूनिस खान- 183 पारियां
इसी के साथ विलियम्सन ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा पांच शतक लगाने के पाकिस्तान के यूनिस खान के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से चार बल्लेबाज हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, भारत के सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में चार-चार शतक लगाए हैं। शुक्रवार को विलियम्सन की सेंचुरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में उनका छठा शतक रहा। इसी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैचों में किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा शतक के जैक कैलिस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कैलिस ने कीवियों के खिलाफ छह शतक लगाए थे।
टेस्ट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक
- यूनिस खान- 5 शतक
- केन विलियम्सन- 5 शतक
- ग्रीम स्मिथ/सुनील गावस्कर/ रिकी पोंटिंग/सरवन: 4 शतक