अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में आधुनिक ओटी (ऑपरेशन थिएटर) बनकर तैयार हो गया है। अस्पताल प्रबंधन ने ओटी संचालन से पहले इसमें बैक्टीरिया की जांच को कल्चर टेस्ट के लिए सैंपल भेजे हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही इसका संचालन होगा। जिला अस्पताल में लंबे समय से आधुनिक ओटी के निर्माण का कार्य चल रहा था। ऐसे में अस्थायी ओटी में किसी तरह ऑपरेशन कर मरीजों को राहत पहुंचाई जा रही थी। अब आधुनिक ओटी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, लेकिन इसमें ऑपरेशन के लिए मरीजों और अस्पताल प्रबंधन को इंतजार करना होगा। अस्पताल प्रबंधन ने कल्चर टेस्ट के लिए तीन नमूने भेजे हैं, इसकी जांच रिपोर्ट का सभी को इंतजार है।
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में आधुनिक ओटी का निर्माण होने से जनरल ऑपरेशन के लिए अस्थायी ओटी का तो संचालन किया गया है लेकिन यहां आंख के ऑपरेशन बीते छह माह से ठप हैं। ऐसे में मरीजों को मोतियाबिंद सहित अन्य आंख संबंधी अन्य ऑपरेशन के लिए हायर सेंटर की दौड़ लगानी पड़ रही है। यदि यहां आधुनिक ओटी का संचालन शुरू हुआ तो सबसे अधिक राहत आंख के मरीजों को मिलेगी।
आधुनिक ओटी तैयार हो चुकी है। कल्चर टेस्ट के सैंपल भेजे गए हैं, इसकी रिपोर्ट का इंतजार है। बैक्टीरिया रहित होने पर ही ओटी संचालित होगी।
डॉ. एचसी गड़कोटी, पीएमएस, जिला अस्पताल, अल्मोड़ा।