उत्कृष्ट कार्य में अव्वल रहीं आशा, ममता और सुनीता
चंपावत। जिला पंचायत सभागार में हिमालयन अध्ययन केंद्र पिथौरागढ़ की ओर से बृहस्पतिवार को आशा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आशा कार्यकताओं ने अतिथियों का सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ स्वागत किया। उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन आशाओं और फैसिलिटेटरों को सम्मानित किया गया जिसमें आशा सामंत, ममता तिवारी और सुनीता तिवारी पहले स्थान पर रहीं। प्रत्येक को पांच-पांच हजार रुपये का इनाम दिया गया। दूसरे स्थान पर रहीं ज्योति उपाध्याय और विमला देवी को तीन हजार और तीसरे स्थान पर रही चंद्रकला सक्टा और जानकी देवी को एक हजार रुपये और गीता देवी और सावित्री देवी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। संचालन राजेंद्र गहतोड़ी ने किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, तहसीलदार ज्योति धपवाल, डॉ. दिनेश जोशी, डॉ. चंद्रशेखर भट्ट आदि मौजूद रहे।