संकायों से प्राप्त सूची के अनुसार बजट न मिलने से दिक्कत
अल्मोड़ा। पुस्तकालय प्रबंधन के मुताबिक सभी संकायों से प्राप्त सूची की पुस्तकें खरीदने के लिए 50 लाख रुपये खर्च का अनुमान है। पुस्तकालय प्रबंधन को इसके सापेक्ष सिर्फ नौ लाख रुपये का बजट मिला है। बजट के सापेक्ष किताबों की मांग काफी अधिक है। किताबों की कमी को दूर करने के लिए पुस्तक मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। मेले में कम दामों में विद्यार्थियों को पुस्तक उपलब्ध कराने का प्रयास रहेगा। – डाॅ. राकेश पंत, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा।