सेमीफाइनल मेें पहुंची रोहित-विवेक और राजेश-अभय की जोड़ी
अल्मोड़ा। नगर के खजांची मोहल्ले में आयोजित मैत्री कैरम प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोहित वर्मा, विवेक वर्मा और अभय, राजेश की जोड़ी ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। बृहस्पतिवार को हुए क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में अभय साह और राजेश वर्मा की जोड़ी ने अजय बिष्ट और यश साह की जोड़ी को 29-22 से हराया। दूसरे मैच में रोहित वर्मा और विवेक वर्मा की जोड़ी ने अमित साह और प्रशांत वर्मा की जोड़ी को 29- 14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अनिल बिष्ट, रोहित साह, विकास कन्नौजिया, दीपक वर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। स्कोरर राजेश साह रहे। प्रतियोगिता के सचिव विनीत बिष्ट ने बताया कि फाइनल 18 फरवरी को होगा। यहां ललित मोहन साह, इंद्र बिष्ट, संजय वर्मा, शरद कन्नोजिया, प्रकाश बिष्ट, किशन साह आदि थे।