सोलंगनाला का रोपवे बना पर्यटकों की पहली पसंद, लाहौल में बढ़ने लगी चहल कदमी; पार्किंग से हटाई जा रही बर्फ
मनाली। पर्यटन स्थल सोलंगनाला पार्किंग से जल्द ही बर्फ को हटाया जाएगा। बर्फ के हटते ही वहां 2500 वाहनों को पार्किंग की सुविधा मिलेगी। अटल टनल के डंपिंग साइट में तीन चरणों में पार्किंग बनाई गई है। बीआरओ ने सड़क बहाल करने के साथ साथ प्रशासन के कहने पर सोलंगनाला पार्किंग के थोड़े हिस्से से बर्फ हटाई लेकिन शेष भाग बर्फ से दबा रह गया। वाहनों की बढ़ती आमद से आगे पार्किंग छोटी पड़ गई।
बुधवार को स्की एंड स्नो बोर्ड चैपियनशिप के समापन में पहुंचे बीआरओ चीफ इंजीनियर कर्नल विकास गुलिया सहित उपायुक्त कुल्लू से ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर पार्किंग से बर्फ हटाने का आग्रह किया। उपायुक्त ने बीआरओ चीफ इंजीनियर से पार्किंग से बर्फ हटाने की बात कही। ग्रामीणों व पर्यटकों की दिक्कत को देखते हुए बीआरओ ने शेष रहे स्थान से बर्फ हटानी शुरू कर दी।
ग्राम पंचायत पलचान की बीडीसी सदस्य रेशमा ठाकुर व पंचायत प्रधान कौशल्या ने उपायुक्त को अवगत करवाया की ट्रेफिक जाम लगने से न तो पर्यटक कारोबारी काम कर पा रहे हैं न ही पर्यटक सोलंगनाला में घूमने का आनंद ले पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बीआरओ ने आज शेष पार्किंग से बर्फ हटानी शुरू कर दी है जिससे सभी को राहत मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकार के सहयोग से सोलंगनाला डंपिंग साइट में दो हजार से अधिक गाड़ियों को खड़ा करने की व्यवस्था है लेकिन पार्किंग बर्फ से ढकी होने के कारण सभी को दिक्कत हो रही थी।
सोलंगनाला का रोपवे सैलानियों की पहली पसंद बना हुआ है। वीरवार को भी सोलंगनाला में दो हजार से अधिक पर्यटक वाहनों ने दस्तक दी। पर्यटकों ने रोपवे के सफर का आनंद लिया और खिली धूप में बर्फ की खेलों का आनंद लिया। दूसरी ओर लाहुल घाटी में भी पर्यटकों को चहल कदमी बढ़ने लगी है। हालांकि सोलंगनाला से टनल की ओर फिलहाल फोर बाय फोर वाहनों को ही जाने की अनुमति है।
वाहन चालक नरेंद्र ने बताया कि वीरवर को दो सौ से अधिक पर्यटक वाहन अटल टनल पहुंचे। पर्यटकों ने टनल के दीदार किए और लाहुल घाटी में घूमने का आनंद लिया। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि पर्यटकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीआरओ ने पार्किंग से बर्फ हटाने का कार्य शुरु कर दिया है। जल्द ही पर्यटकों को सोलंगनाला में ट्रैफ़िक जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।