2.72 करोड़ से बनेगा इंटर काॅलेज चोपड़ा का भवन
श्रीनगर। उच्चीकरण के 13 साल बाद खिर्सू ब्लॉक के राजकीय इंटर काॅलेज चोपड़ा के नए भवन का निर्माण होगा, जिसके लिए 2.72 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। वर्ष 2011 में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोपड़ा को उच्चीकृत कर इंटर काॅलेज का दर्जा दिया गया, जिसमें वर्तमान में 12वीं तक के 85 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। उच्चीकरण के बाद से अब तक इंटर काॅलेज के नए भवन का निर्माण नहीं हो सका। लंबे समय से अभिभावक और शिक्षक नए भवन निर्माण की मांग कर रहे थे, जिस पर अब 2.72 करोड़ की धनराशि से इंटर काॅलेज के निर्माण को स्वीकृति मिली है।बीईओ अश्वनी रावत ने बताया कि भवन निर्माण के लिए 2.72 करोड़ की धनराशि स्वीकृत हुई है। भवन बनने से काॅलेज का बेहतर तरीके से संचालन होगा।