2024 के अंत तक सभी तैयारियां होंगी पूरी
रुद्रपुर। खेल सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य में लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उत्तराखंड के लिए बड़ी उपलब्धि है कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए कोई अस्थायी ढांचा नहीं बनाना पड़ेगा बल्कि इसके लिए स्थायी मूलभूत ढांचा तैयार कर लिया गया है। 2024 के अंत तक सभी तैयारियां पूरी होंगी। उन्होंने कहा कि वेलोड्रम बनने से रुद्रपुर साइकिलिंग का हब बन जाएगा। इसके जरिए भविष्य में कुमाऊं क्षेत्र के युवा साइकिलिंग में स्टेट के मेडलिस्ट बनेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है। युवा ड्रग्स जैसे नशे को छोड़े खेल को पकड़े साथ ही मेहनत के बलबूते पर देश और राज्य के लिए अधिक से अधिक पदक लाएं।