राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क अंतर्गत गौहरी रेंज के रत्तापानी क्षेत्र में होटल और कैंप संचालक पार्क प्रशासन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। यहां बफर जोन में आंतरिक मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। मार्ग का निर्माण होने से बाहरी प्रांतों से आने वाले पर्यटकों के वाहन पार्क क्षेत्र में पार्क हो रहे हैं। पार्क प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस ओर कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बने हुए हैं। नीलकंठ मोटर मार्ग स्थित गरुड़चट्टी, रत्तापानी, घट्टूगाड़ आदि क्षेत्रों में दर्जनों कैंप और होटल संचालित हो रहे हैं। कई जगहों पर इन कैंप और होटल तक जाने का रास्ता पार्क भूमि से हैं। होटल और कैंप संचालक के पास वाहनों की पार्किंग और वाहनों को कैंप तक लाने के लिए कोई रास्ता उपलब्ध नहीं है। कैंप ओर होटलों में सैकड़ों की संख्या में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मुंबई, कलकत्ता आदि जगहों से पर्यटक निजी वाहनों से यहां पहुंचते हैं। पर्यटक को उचित व्यवस्था मिले इसके लिए कैंप और होटल संचालक बिना अनुमति के धड़ल्ले से पार्क के बफर जोन में मार्गों का निर्माण कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता शांति प्रसाद भट्ट और सत्यपाल सिंह राणा ने आरोप लगाया कि पार्क प्रशासन की मिलीभगत के चलते बफर जोन में होटल और कैंप संचालक मार्गों का निर्माण कर रहे हैं। जिसके कारण पार्क क्षेत्र में दिनरात वाहनों की पार्किंग रहती है।
मामला संज्ञान में नहीं है यदि ऐसा है तो टीम के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया जाएगा। पार्क क्षेत्र को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी। -रविंद्र पुंडीर, चीला वार्डन