Sat. Nov 23rd, 2024

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर पशुपालन, उरेडा, सिंचाई एवं जल संस्थान के अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश भी दिए। जिला कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि न्यास निधि से वर्ष 2021 से 2024 तक जनपद के अंतर्गत जिन विभागों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशि आवंटित की गई है उनकी टेंडर प्रक्रिया शीध्र सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के वर्क आर्डर हो गए हैं उन्हें शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने पूर्ण किए गए कार्यों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी के साथ ही यूसी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा जो कार्य खनिज फाउण्डेशन न्यास निधि से किए जा रहे हैं उन स्थानों पर कार्य का नाम एवं मद लागत युक्त बोर्ड भी लगाएं। जिलाधिकारी ने एडीएम को उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए न्यास निधि की अंतर्गत कार्यों की गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डॉ. शिव कुमार बरनवाल, डीएफओ जीवन मोहन दगाडे, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, जिला खनन अधिकारी राहुल नेगी, सीएमओ एचएस ह्यांकी, जिला शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, जिला उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *