Wed. Apr 30th, 2025

सीवरेज योजना के क्रियान्वयन पर की चर्चा

पेयजल निगम के परियोजना प्रबंधक अनुरक्षण एवं निर्माण (इकाई गंगा) एसके वर्मा ने अधिकारियों के साथ मिलकर पेयजल निगम कार्यालय में संयुक्त बैठक की। बैठक में नमामि गंगे योजना के तहत नगरीय एवं अर्धनगरीय सीवरेज योजना के क्रियान्वयन के प्रयासों को धरातल पर गतिमान करने के लिए योजना से पूर्व की स्थिति पर चर्चा की गई। शुक्रवार को बैठक में नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य विनोद जुगलान ने कहा कि नगरीय एवं अर्धनगरीय क्षेत्र में सीवरेज प्रणाली के क्रियान्वयन से पूर्व भविष्य में संभावित समस्याओं के निदान के लिए प्रीवेंटिव मेजर्स (निवारक उपायों) पर चर्चा किया जाना आवश्यक है। स्थानीय लोगों के सुझाव भी क्रियान्वयन से पूर्व लिए जाने चाहिए।योजना की सफलता के लिए आगामी तीस वर्षों की जनसंख्या को ध्यान में रखकर ही योजना सुनिश्चित की जाए, साथ ही निर्माण कार्यों से पूर्व सुरक्षा एवं पर्यावरण के पहलुओं को ध्यान में रखकर ही कार्य योजना का क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। बैठक में जर्मन कंपनी जीके डब्ल्यू प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के टीम लीडर केन कोवा, अखिलेश्वर प्रसाद, प्रफुल्ल कुमार, अब्दुल मोतालेब, धर्मेंद्र प्रसाद कुकरेती आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *