एक गोल्ड समेत सात मेडल जीतकर उत्तराखंड ने रचा इतिहास
रांची में आयोजित हुई सातवीं फेडरेशन कप वुशू चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने एक गोल्ड समेत सात मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इससे पहले कभी भी इस चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम ने इतने मेडल नहीं जीते। 21 से 25 फरवरी तक आयोजित हुई चैंपियनशिप में प्रदेश की सीनियर महिला व पुरुष टीम ने प्रतिभाग किया था। अंतरराष्ट्रीय वुशू जज दून निवासी अंजना रानी ने बताया, चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाड़ी शाहिल कुरैशी ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। जबकि करन, ज्योति वर्मा ने सिल्वर मेडल, करन, सागर, शुभम चौधरी और पायल रावत ने ब्राउंज मेडल अपने नाम किया। टीम को शुभकामनाकएं देते हुए उत्तराखंड वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बाजवा और सचिव अनुज गुप्ता ने कहा, महिला और पुरुष टीम ने प्रदर्शन से प्रदेश का मान बढ़ाया है। कहा, पूरे देश में महिला खिलाड़ियों के बीच वुशू खेल को बढ़ावा देने और उन्हें स्वास्थ्य व आत्मसुरक्षा के लिए जागरूक करने के मकसद से वीमेन लीग का आयोजन किया गया था। चैंपियनशिप में देश भर से करीब 800 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंजना बीते 20 साल से बच्चों को निशुल्क मार्शल आर्ट की बारीकियां सीखा रही हैं। उत्तराखंड पुलिस विभाग में चीफ कोच के पद पर तैनात अंजना अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभा चुकी हैं।