Fri. May 9th, 2025

तीन क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया

नगर पालिका परिषद मुनि की रेती ढालवाला अंतर्गत खाराश्रोत से तपोवन बाईपास मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान आसपास जंगल क्षेत्र से करीब तीन क्विंटल सूखा प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया गया। सोमवार को पालिका के अधिशासी अधिशासी तनवीर मारवाह के निर्देश पर सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में पालिका के वेस्ट वॉरियर्स और कार्यदायी संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट की एक संयुक्त टीम पालिका कार्यालय में एकत्र हुई। यहां से टीम खाराश्रोत-तपोवन बाईपास मार्ग में पहुंची और सड़क किनारे जंगल में सफाई अभियान चलाया। एकत्रित कूड़ें को खाराश्रोत स्थित अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में भेजा गया। सफाई निरीक्षक ने बताया कि खाराश्रोत-तपोवन बाईपास मार्ग में प्रतिदिन लोगों की ओर से बड़ी मात्रा में सड़क किनारे जंगल में कूड़ा डाला जा रहा है, जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। पहले भी यहां खुले में कूड़ा डालने वालों पर पालिका की ओर से कार्रवाई की गई थी। कूड़ा मुक्त शहर बनाने के लिए शीघ्र ही पालिका क्षेत्र में लगातार मॉनिटरिंग करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। यदि कोई भी खुले में कूड़ा डालते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह सजवाण, राजू, राहुल, प्रेम, अनुराग, अजीत, मनीष आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *