Fri. Nov 1st, 2024

मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा, रोमांचक मैच में आंध्र को चार रन से हराया

मैन ऑफ द मैच अनुभव अग्रवाल की शानदार गेंदबाजी के दम पर मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के रोमांचक क्वार्टर फाइनल मैच में आंध्र प्रदेश को चार रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच के हीरो भोपाल के 27 साल के अनुभव रहे जिन्होंने दूसरी पारी में आंध्र के बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

तेज गेंदबाज अनुभव ने मैच में कुल नौ विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 33 रन देकर तीन जबकि दूसरी पारी में 52 रन देकर छह विकेट चटकाए। उनकी मदद से मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को दूसरी पारी में 165 रन पर ढेर कर दिया। मध्य प्रदेश ने 170 रन का लक्ष्य दिया था।
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम

तमिलनाडु के बाद मध्य प्रदेश दूसरी टीम बन गई जो सेमीफाइनल में पहुंची है। मध्य प्रदेश 2021-22 की विजेता है। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 234 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आंध्र प्रदेश 172 रन पर ही ढेर हो गया था। इस तरह मध्य प्रदेश को पहली पारी में 62 रन की बढ़त मिली थी। फिर मध्य प्रदेश दूसरी पारी में 107 रन ही बना पाया था जिसमें हिमांशु मंत्री ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए थे।
कुलवंत खेजरोलिया ने विकेट लेकर मैच को किया समाप्त
चौथे दिन के खेल की शुरुआत आंध्र ने चार विकेट पर 95 रन से की और क्रीज पर हनुमा विहारी (55) डटे हुए थे। इस समय आंध्र को जीत के लिए 75 रन की दरकार थी। हनुमा के आउट होने के बाद भी आंध्र को जीत की उम्मीद थी। गिरिनाथ रेड्डी (15) और अश्विन (22) ने नौवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी करके मध्य प्रदेश को जीत से दूर रखा था। लेकिन अनुभव ने गिरिनाथ को आउट करके मप्र की मैच में वापसी करा दी। अब मप्र को जीत के लिए एक विकेट और आंध्र को 9 रन चाहिए थे। इसके बाद आंध्र को 5 रन की दरकार थी तब कुलवंत खेजरोलिया (2/40) ने अश्विन हेब्बर (22) को पगबाधा करके मप्र को जीत दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *